
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. लम्बे समय से अवैध खनन को प्रोत्साहन देने के आरोप से चर्चा में रहे यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को चिट्ठी भेज दी है.
बीते दिनों सूबे में अवैध खनन को ले करहाई कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की जांच शुरू हो गयी थी और सीबीआई की टीमें कई जिलों में सक्रिय हो गयी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कदा फैसला लेते हुए गायत्री प्रजापति को बर्खास्त करने का फैसला लिया. मना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपनी सरकार की छवि पर कोई दांग नहीं रहने देना चाहते.
गायत्री प्रसाद प्रजापति के पहले भी मंत्रिमंडल से हटाये जाने की कई बार चर्चा चली मगर पार्टी आला कमान ने इसे परवान नहीं चढ़ने दिया.
भाजपा के महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अब जब सरकार को चुनावो में जनता के बीच जाना हैं तब इस तरह की कार्यवाही का कोई फायदा नहीं है. सरकार ये कार्यवाही महज दिखावे के लिए की है.
No comments:
Post a Comment