
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मुर्शिदाबाद. प्रेमी ने प्रेमिका से शादी में देरी की तो उसे ऐसी वीभत्स सजा दी गई कि रूह कांप जाए.
मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर इलाके में एक युवक को पेड़ से बांधकर, उसके प्राइवेट पार्ट से र्इंट लटकाकर उसे बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कसूर बस इतना था कि वह दूसरी जाति की महिला से इश्क हो गया था और अपनी परिस्थिति के चलते जल्दी शादी नहीं कर पा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक फेरी लगाने का काम करता है. इसी दौरान उसकी मुलाक़ात एक शादीशुदा महिला से हुई. दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए. इस बीच महिला का अपने पति से अलगाव हो गया. पति से अलग होने के बाद महिला युवक पर जल्दी शादी का दबाव बनाने लगी.
बताया जा रहा है कि शादी में देरी से खफा इस महिला ने अपने प्रेमी को गांव में बुलाया जहां प्रेमिका के घरवालों ने उस युवक को पकड़ कर पेड़ से बाँध दिया. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से बांधकर एक ईंट लटका दी. नाराज परिजनों इस युवक को तबतक पीटा जबतक की वह बेहोश नहीं हो गया. युवक को गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया है.
No comments:
Post a Comment