Wednesday, September 14, 2016

अमरोहा : चुनाव नजदीक आते ही नेताओ का वोटरों को लुभाने का खेल शुरू

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अविधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वोटरों को लुभाने का कार्य शुरू हो गया है। आरोप के मुताबिक नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपली मेकचंद में मंगलवार शाम को एक पूर्व सांसद के समर्थकों ने दीवार घड़ी का वितरण किया। आरोप है कि इससे दलित समाज को वंचित रखा गया। इसके विरोध में उन लोगों ने हंगामा कर दिया। गिफ्ट वितरण रहे लोगों को भगा दिया गया। सूत्रों को मुताबिक मंगलवार शाम को जिले के एक पूर्व सांसद के समर्थक गांव पीपली मेकचंद पहुंचे। यहां पर पहले तो उन्होंने मतदाता पंजीकरण कैंप लगाया। इसके बाद यहां पर दीवार घड़ियों का वितरण किया गया। इस दौरान गिफ्ट लेने के लिए सभी समाज के लोगों की भीड़ लग गई।

भीड़ को देखकर अनाउंसमेंट किया गया कि सभी अपने-अपने घरों में पहुंच जाएं। गिफ्ट घरों में पहुंचाया जाएगा। आरोप है कि दलित समाज के घरों को छोड़कर घर-घर दीवार घड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान दलित समाज के धर्मपाल सिंह, हरपाल सिंह, संतराम, रामकुंवर सिंह, छोटे, रिंकू, राजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, नन्हें सिंह, रामफल सिंह आदि ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

सूत्रों की मानें तो गिफ्ट बांट रहे लोगों को भगा दिया गया। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि नेताजी द्वारा भेदभाव किया गया है, बात दीवार घड़ी की नहीं है, दलितों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...