Sunday, September 2, 2018

गोंडा से अब अमिताभ बच्चन देंगे बीएड का Exam, कालेज ने जारी किया प्रवेशपत्र


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय साहिबापुर के बीएड द्वितीय वर्ष के एक परीक्षर्थी का प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें छात्र के फोटो के स्थान पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है।अभ्यर्थी को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिएकेंद्र आवंटित किया गया था। रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अमित कुमार द्विवेदी के प्रवेश पत्र पर उनके फोटो व हस्ताक्षर के स्थान पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है।शनिवार को जब छात्र प्रवेश पत्र लेकर लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचा तो जांच के दौरान प्राध्यापक आश्चर्य में पड़ गए। हालांकि छात्र के महाविद्यालय से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर उसे परीक्षा में बैठाने की अनुमति दी गई। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ.जितेंद्र सिंह ने बताया कि कंप्यूटर की श्रुटि से फोटो चस्पा हो गयी होगी। संबंधित छात्र के महाविद्यालय के प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षा करा ली गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...