Monday, August 13, 2018

शौच के लिए गई दलित युवती का बाग में फांसी पर लटकता मिला शव, मचा हड़कंप




 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़ः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में महिलाएं आए दिन अपराधिक घटनाओं का शिकार हो रही हैं। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है। यहां शौच के लिए गई दलित छात्रा का शव एक बाग में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। युवती का शव देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना महेशगज कोतवाली के रामनगर चेरई लालमन पुरवा की है। यहां की रहने वाली दलित युवती हाई स्कूल की छात्रा बताई जा रही है। वह शौच के लिए घर से निकली थी। इसके बाद युवती का शव एक बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा होगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...