ब्रेक न्यूज ब्यूरो
संभल. योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनते ही दो समुदायों में झड़प का मामला सामने आया है। दरअसल योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने की खुशी में लोग ढोल नगाड़ो की थाप पर जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना कस्बा संभल के कोटगर्वी मोहल्ले की है। जहां से योगी समर्थक ढोल नगाड़ों की थाप पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान समर्थक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। पथराव से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं पथराव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है और आरोपी लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment