Wednesday, April 17, 2019

फर्रुखाबाद में दहाड़े अखिलेश, कहा- नोटबंदी का बदला वोटबंदी से लें, जनता से किए ये तीन वादे


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फरुखाबाद : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं घमासान बढ़ता ही जा रहा है। राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं यूपी में दोबारा अपने पैर जमाने के लिए अखिलेश यादव भी जगह-जगह सभाएं आयोजित कर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।आज अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अचरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करने बाले लोगों से वोटबंदी कर बदला लेने का समय आ गया है।भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नोटबंदी से तमाम लोग बेरोजगार हो गए। शिक्षा मित्रों को समाजवादी लोगों ने समायोजित कर दिया था।इसके बाद प्रदेश में बाबा जी की सरकार ने शिक्षा मित्रों को पैदल कर दिया है। करीब 1000 शिक्षा मित्रों ने आत्महत्या कर ली।सभा में अखिलेश बोले कि हम वादा करते हैं समाजवादी लोग शिक्षा मित्रों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे।फर्रुखाबाद से एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। साथ ही बन्द की गई पेंशन भी चालू हो जाएगी। सभा में भारी संख्या में समाजवादी समर्थक जुटे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...