Sunday, March 24, 2019

बुआ-बबुआ पर योगी का हमला, कहा- 37-38 सीटों पर लड़ने वाले सरकार बनाने का सपना देख रहे


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
सहारनपुर : भाजपा के विजय संकल्प सभा को सहारनपुर में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अपना चुनाव प्रचार का शुभारंभ आदिशक्ति मां शाकुम्बरी के दर्शन के साथ कर रहे है। सपा और बसपा पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्ष पहले यूपी में अराजकता का राज था पर आपके आशीर्वाद से हमने दो वर्षों में गुंडों के लिए दो ही जगह तय की हैं। उन्होंने कहा कि या तो वे जेल में हैं या दुनिया छोड़कर जय श्री राम हो चुका है। योगी ने अपने काम-काज को बताते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण मिला तो माहौल बदला और पहले इन्वेस्टर्स समिट में सहारनपुर के व्यापारियों ने एक हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर साइन किए हैं।
प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सहारनपुर जनपद के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ किया है। किसानों को हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि नामदारों के कुलदीपक कह रहे थे कि हमने गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। वो एक बार संसद में बोल रहे थे कि हमारी सरकार आई तो एक फीट का आलू उगवा देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की कुलदेवी हो या गुंडों के कुलभूषण या इन नामदारों के कुलदीपक यह जितने भी कुल हैं यह प्रदेश और देश का सर्वनाश करने पर उतारू हो चुके थे।
पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व जिसने मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत किया और आशा एक नया संचार पैदा किया था। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर, चाहे कोई भी दिशा हो, बुजुर्गों से पूछिए, बच्चों से पूछिए, महिलाओं से पूछिए, नौजवानों से पूछिए, हर जगह मोदी मोदी मोदी मोदी की धूम है। सपा और बसपा पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि वो चुनाव तो  37-38 सीटों पर लड़ रहे हैं पर सपना सरकार बनाने की देख रहे। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...