Friday, February 1, 2019

बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही तीन वर्ष बाद भी सैकड़ों शिक्षकों का अवशेष भुगतान लटका गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा शासन के निर्देश के बाद भी शिक्षकों को समय से अवशेष भुगतान व वेतन नहीं मिल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बेलसर के सैकड़ों शिक्षकों को तीन वर्ष बाद भी अवशेष का भुगतान नहीं हो सका। वहीं अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने बीएसए को वीडीओ कांफ्रेंसिंग के दौरान समय से वेतन व अवशेष भुगतान करने के निर्देश दिए हैंबेलसर ब्लॉक में 72825 भर्ती के अंतर्गत एक शिक्षक की तैनाती नवंबर 2015 में हुई। सपा सरकार में जारी शासनादेश के अनुसार किन्हीं दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन आदेश व सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद अवशेष भुगतान जारी करने के निर्देश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने दो प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराने में पांच माह लगा दिए। जिसके बाद शिक्षक का वेतन भुगतान आदेश जारी हुआ और अवशेष भुगतान बकाया रहा।नियुक्ति के तीन वर्ष बीत जाने और सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन विभाग को प्राप्त हो जाने के बाद भी अवशेष भुगतान जारी नहीं किया गया, जिससे एक शिक्षक का करीब डेढ़ लाख रुपये विभाग दबाये हुए है। बेलसर के सैकड़ों शिक्षकों ने अवशेष भुगतान के लिए कई बार ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलसर व बीएसए कार्यालय में फ़ाइल जमा की, लेकिन विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उधर, नव नियुक्त शिक्षकों का अवशेष भुगतान पुलिस वेरिफिकेशन के बाद जिले के करीब 380 शिक्षकों का वेतन आदेश जारी हुआ है। जिनमें शिक्षकों का तीन से चार माह का वेतन बकाया है जो पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा। डीएम से वेतन व अवशेष भुगतान दिलाने की मांग 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि कई बार बीएसए को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को वेतन व अवशेष भुगतान देने की मांग की गई, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व सैकड़ों नव नियुक्त शिक्षकों के साथ डीएम से मिलकर वेतन दिलाने की मांग की थी, लेकिन विभाग सत्यापन का बहाना करके वेतन आदेश नहीं जारी कर रहा है। जिले के शिक्षकों की समस्या अब मुख्यमंत्री के सामने रखी जायेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...