टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से नाराज ग्रामीणों ने हमलावर पड़ोसी मनोहर जायसवाल को पकड़कर बुरी तरह से पिटाई की है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी समेत लाइसेंसी असलहे को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एहतियात के तौर पर आरोपी के घर और दुकान पर फोर्स लगा दी गई है।
वहीं इस मामले में सभासद के रिश्तेदार का कहना है कि गरीब परिवार के युवक की जमीन कब्जा करने से रोके जाने को लेकर सभासद को दबंग ने गोली मारी है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शी अमरनाथ ने घटना के संबंध में बताया है कि जमीन कब्जा करने को लेकर सब्जी विक्रेता दिलीप पर दबाब बनाने का विरोध किए जाने पर दबंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसमें सभासद समेत 2 लोग घायल हुए हैं।
वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बारे में एसपी नॉर्थ रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर घटना हुई है। इस मामले में पीड़ित सभासद के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment