Monday, May 7, 2018
राहुल हैं बंदर, हाथ में उस्तरा दिया तो देश के टुकड़े हो जाएंगेः नरेश अग्रवाल
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
हरदोई अपने विवादित बयानों के लिये अकसर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। हाल ही में भाजपा का दामन थामने के बाद पहली बार हरदोई पहुंचे अग्रवाल ने एक जनसभा में कहा, ‘‘मैं राहुल जी को इस बारे में कुछ नहीं कहता क्योंकि राजीव जी हमारे नेता थे, राहुल उनके बेटे हैं... लेकिन इतना कह सकता हूं कि विपक्ष अपरिपक्व नेतृत्व के हाथ में है। बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा। अगर हमने विपक्ष को उस्तरा पकड़ा दिया तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।’’
अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती की तुलना जानवरों से की। उन्होंने कहा कि अखिलेश बसपा की मदद से दो लोकसभा सीटों का उपचुनाव जीतने के बाद अब कैराना उपचुनाव में समर्थन के लिये मायावती के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। जो समर्थन की चाहत में पार्टी चला रहा हो, तो उसकी पार्टी का क्या मतलब है। असल बात यह है कि मोदी की बाढ़ में शेर और बकरी भी एक घाट पर खड़े हो गये हैं।
सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज करते हुए कहा ‘‘तुम (अखिलेश) फिल्मी कलाकार (राज्यसभा सदस्य जया बच्चन) पर इतना खुश हो गए कि 40 साल का इतिहास बनाये एक व्यक्ति को, जिसने तुम्हें अध्यक्ष बनाया, जिसने समाजवादी पार्टी को मजबूत किया जो पूरे प्रदेश में खुल कर लड़ता रहा। तुमने उसी व्यक्ति को अपमानित कर दिया। अगर इतनी ही शान है तो जाकर बहन जी (मायावती) के पैर क्यों छू लिये।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में 18 दल शामिल हैं। अगर 18 दल वाले संप्रग के हाथ में देश चला जाएगा तो उसके टुकड़े टुकड़े हो जाएंगे। यहां सवाल मोदी और भाजपा का नहीं है। यहाँ सवाल है देश का, क्योंकि केंद्र का चुनाव देश का चुनाव होता है। अग्रवाल ने कहा ‘‘मुझे याद है कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। मैं कांग्रेस में था। लोग आलोचना किया करते थे कि इंदिरा जी कुछ नहीं करतीं लेकिन जब चुनाव आता था तो वोट इंदिरा गांधी को ही मिलते थे। क्या मोदी जी के विपक्ष में कोई व्यक्ति है जो सरकार चला सकता है? बता दीजिये क्या राहुल गांधी चलाएंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...
No comments:
Post a Comment