टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई, जब द्वार पूजा के वक्त अचानक दूल्हे के सीने में गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.मामला खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर का है. जानकारी के मुताबिक यहां गांव के रवींद्र वर्मा की बेटी की शादी हाजीपुर के सुनील वर्मा के साथ तय हुई थी. शादी के तय समय पर दूल्हा हाजीपुर से रविवार बारात लेकर आया. उसके साथ आए कई दोस्त नशे में धुत होकर फायरिंग कर रहे थे.
शादी की रस्मों के दौरान एक गोली दूल्हे के सीने में जा लगी. इस घटना से मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. दूल्हे के मौत के बाद बाराती भाग खड़े हुए. शादी की खुशियां धरी की धरी रह गई. घटना के बाद सोमवार को दूल्हे की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है.
वहीं परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है. प्रत्यदर्शियों की मानें तो आरोपी युवक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर में गोली लोड कर रहा था, तभी अचानक से उससे फायरिंग हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

No comments:
Post a Comment