Wednesday, October 25, 2017

कांग्रेस लड़ेगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लडाई, अस्पताल में कार्यकत्रियों से मिले राजबब्बर



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने बुधवार को अस्पताल में भर्ती घायल आंगनबाडी कार्यकत्रियों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों की लडाई अब कांग्रेस लडेगी। उन्होंने कहा कि सूबे की कार्यकत्रियों पर लाठीचार्ज योगी सरकार के इशारे पर हुआ। आंगनबाडी कार्यकत्रियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी लडाई कांग्रेस लडेगी। उन्होंने कहा कि सूबे की योगी सरकार लोगों का हक छीनने का काम कर रही है। सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। सीएम योगी पर तंज कसते हुए राजबब्बर ने कहा कि जबसे सूबे में बीजेपी की योगी सरकार बनी है, अराजकता, ब्लात्कार, लूट जैसे मामलों में लागातार इजाफा हो रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी नहीं, मरोरोगी हैं। गौरतलब है कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों पर मंगलवार को पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज किया किया था, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा कार्यकत्रियां घायल हो गई थी। कई कार्यकत्रियों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...