स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय प्रांगण में जयंती समारोह आयोजित कर महाराणा प्रताप के बलिदान को किया गया याद
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा ! देश पर मर मिटने वाले शूरवीर, महायोद्धा और राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप सिंह की 477 वीं जयंती पर आज पूरे देश में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुये। तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित राष्ट्र और समाज को उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण समिति के बैनर तले शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय के प्रांगण में जयंती समारोह आयोजित कर उनके बलिदान को याद किया गया और समाज को हमारे महापुरुषों के जीवन को अपने अंदर आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह के अलावा क्षत्रिय समाज के लोग, शिक्षक, साहित्यकार और समाज बुद्धिजीवी लोग सम्मिलित हुये। उपस्थित जनसमूह ने जहाँ राणा जी को याद करके जन कल्याण में रक्त दान किया वहीं समाज को एक संदेश देने के लिये श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई और सहयोग की भावना के लिये प्रेरित किया।सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने महाराजा देवी बक्स सिंह पुस्तकालय के सुन्दरी करन के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथ के रूप में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह,प्रदेश सचिव सुभाष सिंह,जिलाअध्यक्ष आर पी बघेल,महिला जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह उर्फ सोनी सिंह,कार्यक्रम के संरक्षक राज कुमार सिंह,सह संरक्षक राज मंगल सिंह,माधव राज सिंह,आर वी सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment