Friday, September 30, 2016

फ़ैजाबाद : Exclusive: फैजाबाद के BSA 2 अक्टूबर को मना रहे हैं नेहरू जयंती

2-oct
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
फैजाबाद: यूपी के फैजाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के साथ- साथ पं जवाहर लाल नेहरु जयंती भी मनाने जा रहे हैं। फैजाबाद जिला बेसिक कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें साफ- साफ लिखा है कि 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के साथ-साथ नेेहरु जयंती भी मनाई जाएगी। हालांकि जारी किए गया पत्र किस तारीख का है ये नहीं लिखा गया है। ऐसे में कार्यालय के लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि यह किसी बाबू की बीएसए के खिलाफ साजिश हो सकती है।
दरअसल फैजाबाद बीएसए ने 30 सितंबर से 2 अक्‍टूबर तक अवकाश की घोषणा की है। बीएसए योगेन्‍द्र कुमार द्वारा जारी पत्र में 30 सितंबर को पितृ विसर्जन, 1 अक्‍टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती और 2 को गांधी जयंती पर अवकाश की घोषणा की है। इसी पत्र में बीएसए द्वारा 2 अक्‍टूबर को पं जवाहर लाल नेहरु जयंती भी धूम-धाम से मनाने की बात कही गई है।
बताते चले कि पं जवाहर लाल नेहरु की जयंती 14 नवंबर को मनाया जाता है। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री थे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...