Friday, April 19, 2019

बाराबंकी : छेड़-छाड़ का विरोध करना युवती को पड़ा भारी ,चेहरे को चाकुओं से गोदा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : छेड़छाड़ का विरोध युवती को पड़ा भारी।
शौच को निकली 18 वर्षीय लड़की को पड़ोस के लड़कों ने की छेड़छाड़।छेड़छाड़ के विरोध पर लडक़ी को दबंगों पड़ोसी युवकों ने चेहरे पर चाकुओं से गोदा।
गंभीर हालत में लड़की ट्रामा हुई रेफर।
परिजनों ने दो लोगो पर नामजद किया एफआईआर।
पुलिस दोनों आरोपियों की धरपकड़ में जुटी।
कोतवाली देवा के ग्राम खेवली का मामला।

Wednesday, April 17, 2019

फर्रुखाबाद में दहाड़े अखिलेश, कहा- नोटबंदी का बदला वोटबंदी से लें, जनता से किए ये तीन वादे


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फरुखाबाद : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं घमासान बढ़ता ही जा रहा है। राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं यूपी में दोबारा अपने पैर जमाने के लिए अखिलेश यादव भी जगह-जगह सभाएं आयोजित कर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।आज अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अचरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करने बाले लोगों से वोटबंदी कर बदला लेने का समय आ गया है।भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नोटबंदी से तमाम लोग बेरोजगार हो गए। शिक्षा मित्रों को समाजवादी लोगों ने समायोजित कर दिया था।इसके बाद प्रदेश में बाबा जी की सरकार ने शिक्षा मित्रों को पैदल कर दिया है। करीब 1000 शिक्षा मित्रों ने आत्महत्या कर ली।सभा में अखिलेश बोले कि हम वादा करते हैं समाजवादी लोग शिक्षा मित्रों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे।फर्रुखाबाद से एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। साथ ही बन्द की गई पेंशन भी चालू हो जाएगी। सभा में भारी संख्या में समाजवादी समर्थक जुटे।

Thursday, March 28, 2019

Break News India Voice Of People: बस्ती : अब गुरु जी भी निकले फर्जी,बेसिक शिक्षा अधि...

Break News India Voice Of People: बस्ती : अब गुरु जी भी निकले फर्जी,बेसिक शिक्षा अधि...: टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...

बस्ती : अब गुरु जी भी निकले फर्जी,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर विकास खंड के कटया जूनियर हाईस्कूल में आठ साल से तैनात विपिन कुमार गुप्त नामक सहायक अध्यापक फर्जी निकला। जांच में पुष्टि के बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल विपिन कुमार गुप्त वास्तविक रूप से केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।
उनके पैन कार्ड में लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बस्ती के कार्यालय से आमदनी शो होने लगी। इसकी उन्होंने लिखित शिकायत की। इस पर विभाग चौकन्ना हो गया। पता चला कि इसी नाम पर एक सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल कटया में तैनात है। इस पर विभाग ने संबंधित शिक्षक के प्रमाण पत्र और चयन प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी। पाया गया कि 2010 में उक्त शिक्षक विपिन कुमार गुप्त के कूटरचित दस्तावेज पर नौकरी हथिया ली थी।
विभाग ने जब संबंधित शिक्षक के दर्शाए गए पता तुंगपार, खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर पत्राचार किया तो यह भी फर्जी निकला। वहीं संबंधित शिक्षक से तीन बार स्पष्टीकरण तलब किया गया। लेकिन शिक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया। बीएसए अरुण कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हलचल मची हुई है। कुछ और भी संदिग्ध शिक्षक विभाग के राडार पर हैं।
लेखाधिकारी से मांगा गया वेतन विवरण फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले शिक्षक द्वारा वर्ष 2010 से लेकर अब तक प्राप्त किए गए वेतन का ब्योरा लेखाधिकारी से मांगा गया है। इस आधार पर रिकवरी होगी। बीएसए के अनुसार बीईओ गौर को संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआइआर कराने के भी निर्देश दिए गए है।

Sunday, March 24, 2019

बुआ-बबुआ पर योगी का हमला, कहा- 37-38 सीटों पर लड़ने वाले सरकार बनाने का सपना देख रहे


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
सहारनपुर : भाजपा के विजय संकल्प सभा को सहारनपुर में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अपना चुनाव प्रचार का शुभारंभ आदिशक्ति मां शाकुम्बरी के दर्शन के साथ कर रहे है। सपा और बसपा पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्ष पहले यूपी में अराजकता का राज था पर आपके आशीर्वाद से हमने दो वर्षों में गुंडों के लिए दो ही जगह तय की हैं। उन्होंने कहा कि या तो वे जेल में हैं या दुनिया छोड़कर जय श्री राम हो चुका है। योगी ने अपने काम-काज को बताते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण मिला तो माहौल बदला और पहले इन्वेस्टर्स समिट में सहारनपुर के व्यापारियों ने एक हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर साइन किए हैं।
प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सहारनपुर जनपद के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ किया है। किसानों को हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि नामदारों के कुलदीपक कह रहे थे कि हमने गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। वो एक बार संसद में बोल रहे थे कि हमारी सरकार आई तो एक फीट का आलू उगवा देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की कुलदेवी हो या गुंडों के कुलभूषण या इन नामदारों के कुलदीपक यह जितने भी कुल हैं यह प्रदेश और देश का सर्वनाश करने पर उतारू हो चुके थे।
पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व जिसने मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत किया और आशा एक नया संचार पैदा किया था। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर, चाहे कोई भी दिशा हो, बुजुर्गों से पूछिए, बच्चों से पूछिए, महिलाओं से पूछिए, नौजवानों से पूछिए, हर जगह मोदी मोदी मोदी मोदी की धूम है। सपा और बसपा पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि वो चुनाव तो  37-38 सीटों पर लड़ रहे हैं पर सपना सरकार बनाने की देख रहे। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया।

Friday, March 22, 2019

बंदी का खेल,आबकारी विभाग ने जमकर की वसूली, दुकानदारों ने ओवररेटिंग से कि वसूली की छतिपूर्ति


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी :  हर बार की तरह इस बार भी होली के त्योहार में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से जमकर वसूली की। इंस्पेक्टर के नाम पर दो दिन में 13 लाख तो आबकारी स्टाॅफ के नाम पर 3 लाख की वसूली हुई। शराब दुकानदारों ने इस वसूली की छतिपूर्ति शराब की प्रति बोतल पर 10 रूपये से लेकिर सौ रूपये तक की ओवररेटिंग पर बेच कर की। यहीं नहीं हरियाणा की सस्ती शराब को यूपी मेड की बोतलों में पलटी कर शराब व्यपारियों ने एक ही दिन में लाखों रुपये के वारे-न्यारे किया। 
होली के त्योहार में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है। पुरे साल में यही एक ऐसा मौका आता है जब शराब की बिक्री अन्य दिनों के अपेक्षा कई गुना बढ़ जाता है। आबकारी विभाग भी होली के इस त्योहार खूब भुनाता है। बाराबंकी में भी आबकारी विभाग ने इस त्योहार को खूब भुनाया। जिले तैनात विश्वासपात्र सिपाहियों को इस वसूली की जिम्मेदारी दी गयी थी। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि सिपाहियों ने शराब की प्रत्येक दुकानों से 6000 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक की वसूली की। माॅडलशाॅप से सबसे ज्यादा पैसा एंठा गया। इस बात का फायदा उठाकर रात भर शराब की बिक्री गयी। माॅडलशाप, अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान व देशी शराब की दुकानदारों ने इस वसूली की छतिपूर्ति ओवररेटिंग से की। हैदरगढ़ त्रिवेदीगंज ,पोखरा,बड़वल,भिलवल,सुबेहा,कोठी,बदोसराय,रामनगर
,प्रत्येक दुकानों में शराब की हर बोतल पर 10 रूपये से लेकर 100 रूपये की ओवररेटिंग कर जमकर शराब बेची गयी। और तो और हरियाणा मेड की सस्ती अंग्रेजी शराब को यूपी मेड में पलटी कर शराब व्यपारियों ने यूपी सरकार के राजस्व का जमकर बंटाधार किया। आबकारी विभाग के जिम्मेदार वसूली में व्यस्त रहे। 

Saturday, March 16, 2019

संवदेनशील,बाहुबलियों के गढ़ गोंडा में 30 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स चुनावों में मोर्चा संभालेगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा व कैसरगंज से जिले के बाहुबलियों का दबदबा रहेगा। बूथ स्तर पर भी दबंगो की हनक होने की आशंका है। ऐसे में लोस चुनाव निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से कराने की चुनौती से निपटने की कसरत तेज हो गई है।

30 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स चुनावों में मोर्चा संभालेगी। इसका खाका पुलिस ने खींच लिया है और हर चुनौती से सख्ती से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है।
 जिले के दोनो संसदीय सीटों पर मतदान भले ही 6 मई को हो, लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं।
नामांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होना है, इससे पहले जिले की सीमाओं के साथ ही आंतरिक सुरक्षा की तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है। चुनावी घोषणा के पहले दिन ही जिलाधिकारी डॉ. नितिन बसंल व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जिले की सियासी स्थिति पर मंथन करने के साथ ही भौगोलिक स्थिति का आकलन किया।इसके बाद जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर लोगों के प्रवेश की निगरानी बढ़ा दी है। जनपद की गोंडा व कैसरगंज संसदीय सीटों पर अभी सभी दलों के प्रत्याशी तय नही हुए हैं और पार्टियों की ओर से पत्ते भी नहीं खोले गए हैं। सिर्फ सपा ने गोंडा से पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को ही प्रत्याशी घोषित किया है।इसके अलावा गोंडा से भाजपा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या और कैसरगंज से भाजपा से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं। इसके अलावा कई और बड़े विभिन्न दलों से टिकट के जुगाड़ में हैं। वैसे बाहुबलियों के गढ़ में धन और बल के इस्तेमाल की आशंका पहले भी जताई जा रही है।
बीते लोकसभा चुनाव में भी जिला संवदेनशील माना गया था और धन बल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के कड़े इंतजाम हुए थे। इस बार भी प्रशासन बाहुबलियों पर निगाहें जमाने की तैयारी में है। 30 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही पीएसी को चुनावी मोर्चों पर जुटाने की कवायद अभी से शुरु कर दी गई है।एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स पहुंच गई है और जवानों को लोकसभा क्षेत्र के सभी 17 थानों पर भेज दिया गया है। पैरामिलेट्री फोर्स के जवान चुनावी क्षेत्रों का भ्रमण करके रूट मैप तैयार करने में लगे हैं जिससे हर सूचना पर तत्काल फोर्स पहुंच सके।प्रशासन ने जिले के थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भी चुनावी मोर्चे पर निष्पक्ष रहने की हिदायत दी गई है। पैरामिलेट्री फोर्स के साथ समन्वय करने और हर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।पूरे जिले में आम मतदाताओं के बीच भयमुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिस को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। रूट मार्च के जरिए आम वोटरों के बीच विश्वास कायम करने और सुरक्षा के मौहाल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अभियान भी शुरु हो गया है।हर गांव के सियासी दबंगों की सूची तैयार करने की कवायद शुरु हो गई है। दबंगों को पाबंद करने के साथ ही गुंडा एक्ट समेत प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। हर थाने से सूची मांगी गई है। बूथों से जुड़े गांवों में वोटरों को बेहतर माहौल देने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। अभी से ही प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है जिससे की चुनावी मुहिम के समय बाहुबलियों की हर गतिविधियों की निगरानी का अवसर मिला रहे।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...