Thursday, June 29, 2017

गोंडा : रंजिश में दो युवको पर चाकू से हमला 1की मौत ....गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट

one youths killed
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा : कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से महज चंद कदम दूर दो युवकों पर तीन बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोरशराबा सुनकर दो व्यक्ति दौड़े तो बदमाशों ने एक और को चाकू मार दिया। थोड़ी देर में ही आसपास के लोगों के दौड़ने पर बदमाश भाग निकले।
दो गंभीर रूप से घायल युवकों को अयोध्या स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बुधवार देर रात हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस इस घटना की मुख्य वजह रंजिश मान रही है।

बालापुर गांव के इब्राहिमपुर मजरे में रहने वाले सुनील यादव (21) पट्टीदार आकाश यादव (22) के साथ बुधवार रात 11 बजे अयोध्या की तरफ से बाइक से घर आ रहे थे। तभी कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने सुनील की बाइक को ओवरटेक किया और गाड़ी रोक ली।

सुनील यादव व उसका पट्टीदार आकाश जब तक कुछ समझते, तब तक बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। शोरशराबे पर पास में दुकान के बाहर सो रहे देवीप्रसाद गुप्ता व प्यारेलाल उठ गए।

दोनों बीचबचाव करने लगे। एक बदमाश ने देवीप्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया, जो उनके बाएं हाथ में लगा। हमले में सुनील और आकाश बुरी तरह लहूलुहान हो गए। इतने में आसपास के लोग जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचते तब तक एक तीनों बदमाश भाग निकले।

लोगों ने देखा तो आकाश और सुनील चाकुओं के हमले में गंभीर रूप से लहूलुहान पड़े थे। पुलिस सुनील और आकाश को अयोध्या स्थित श्रीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आकाश का इलाज अयोध्या में चल रहा है। गुरुवार सुबह होते ही यह घटना आग की तरह चारों ओर फैल गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...